नीमच। जिले की तीनों विधानसभा नीमच 229 जावद 230 और मनासा 228 की लोकसभा निर्वाचन की मतगणना का कार्य मंगलवार 4 जून को स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज में त्रि चक्रीय सुरक्षा घेरे में प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ कि गई जो शाम 6 बजे तक चली।नीमच और मनासा में 18 राउंड तो जावद में 16 राउंड में मतगणना की गई।जिले की मनासा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर को 18 राउंड में 40811 मत तो भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता को 105854 मत प्राप्त हुवे,जावद विधानसभा में 16 राउंड की गणना में कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर को 37739 ओर भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता को 92909 मत प्राप्त हुवे,इसी प्रकार नीमच विधानसभा के 18 राउंड की गणना में कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर को 50603 मत और भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता को 118554 मत प्राप्त हुवे। इस प्रकार नीमच जिले में संपन्न सभी राउंड की गणना के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर को 129152 मत और भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता को 317317 मत प्राप्त हुवे,जिसमे भाजपा प्रत्यशी सुधीर गुप्ता ने नीमच जिले से 188165 मतों से जीत दर्ज की।