logo

मिट्टी निकाल ने को बात को लेकर दो भाजपा नेताओं में विवाद व मारपीट, जाट के खिलाफ मामला दर्ज, अहीर गिफ्तार

नीमच। जिले के जावद में मंगलवार को मिट्टी के लिए भाजपा से जुड़े दो गुटों में विवाद व मारपीट हो गई। इसमें पुलिस ने नगर परिषद अध्यक्ष नयागांव और जनपद सदस्य विधानसभा चुनाव में भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले नेता पूरणमल अहीर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जावद के खोर क्षेत्र में मिट्टी निकालने की बात को लेकर गेट नं. 7 फाटक के समीप बाबूलाल के खेत के पास दो पक्षों में मारपीट हुई थी, उक्त मारपीट के बाद नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश जाट की रिपोर्ट पर पूरणमल अहीर,विनोद बोहरा, किशोर गुर्जर, विक्रम सिंह, प्रवीण नायक, राहुल नायक, गणपत अहीर के खिलाफ पुलिस ने धारा 147, 148, 307, 294, 323, 506 में प्रकरण दर्ज किया है।वहीं पूरणमल अहीर की रिपोर्ट पर लाभचंद धाकड़, मुकेश जाट, हेमंत धाकड़ के खिलाफ 294, 323, 506, 336, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है मामले में पुलिस ने जनपद सदस्य पूरणमल अहीर को गिरफ्तार किया है।

Top