logo

जिला पुलिस नीमच द्वारा" पुलिस लाईन पर समर केम्प के माध्यम से प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन

नीमच। पुलिस महानिदेशक  सुधीर सक्सेना (भा.पु.से.) पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिला इकाई नीमच में अंकित जायसवाल पुलिस अधीक्षक नीमच के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के निर्देशन में तथा रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया, निरीक्षक रेडियो मनीष गेहलोत, सूबेदार सोनू बड़गुर्जर, सूबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर, सूबेदार सोनू वाजपेयी के नेतृत्व में पुलिस लाईन नीमच पर पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है उक्त आयोजन दिनांक 15 मई से 15 जून तक आयोजित किया जावेगा आयोजित समर कैम्प में प्रतिदिन बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है जैसेः फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, योगा, जुम्बा, स्पोकन इंग्लिश, मेहँदी और जूडो कराटे केरियर काउंसलिंग रंगोली ड्राईंग काप्ट आदि सिखाया जाता है उक्त गतिविधियों इंस्ट्रक्टर ईश्वर पाटीदार, महेश भाटी कृतिका माहेश्वरी, कमल अहीर, मीनाक्षी सिसोदिया, श्वेता जोशी द्वारा संपादित किया जाता है।आयोजित समर कैंप में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों में बड़ी संख्या में पुलिस परिवार के अधिकारी/कर्मचारियों के बच्चे सम्मिलित होते है।

Top