मालवदर्शन की खबर का असर
सिंगोली(माधवीराजे)।अत्यधिक भीषण गर्मी के मद्देनजर नीमच के जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों के संचालन के समय को बदल दिया है।यह मालवदर्शन की खबर का ही असर है जिसे गम्भीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस भीषण गर्मी में शिक्षकों को राहत प्रदान करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने 5 जून बुधवार को आदेश जारी करके स्कूलों के संचालन का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक नीयत कर दिया है।इस सम्बंध में विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा भी माँग की जा रही थी और शिक्षकों के हित में मालवदर्शन ने इस मुद्दे को लेकर अपनी वेबसाइट पर 4 जून और 05 जून को प्रकाशित समाचार पत्र में क्या स्कूल शिक्षा विभाग को है किसी अनहोनी का इंतजार शीर्षक से पुरजोर तरीके से उठाया था जिसके परिणामस्वरूप नीमच जिले के डीईओ ने 05 जून बुधवार की शाम को स्कूलों का संचालन सुबह की पाली में करने सम्बन्धी आदेश जारी कर दिए।शिक्षकों ने मालवदर्शन और जिला शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद देते हुए आभार जताया है।