logo

यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत बसों पर की कार्यवाही

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ,उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान एंव मय यातायात टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बसों की चेकिंग की गई । टीम द्वारा बसों के परमिट , फिटनेस , बीमा व अन्य दस्तावेजों के साथ साथ अग्निशमन यंत्र व फर्स्ट एड बॉक्स आदि चेक किये गये । चेकिंग के दौरान कुछ बसों में अग्निशमन यंत्र चालु हालत में नही पाये जाने पर 13 बसों पर  चालानी कार्यवाही की गई  व बस चालकों को हिदायत दी की वो बस से संबंधित समस्त दस्तावेज के साथ ही फर्स्ट एड बॉक्स एंव अग्निशमन यंत्र चालु हालात में अनिवार्य रुप से रखेगें। इस प्रकार यातायात पुलिस नीमच द्वारा कुल 53 चालान बनाये जाकर राशि 20900/ रूपये वसूल की गई । जिला पुलिस नीमच ने आमजन से अपील की है कि यातायात नियमो का उल्लघंन कर वाहन ना चलाए अन्य-था आपके विरूद्ध उचित वैधानिक दण्डाैत्मक कार्यवाही की जायेगी व यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग करें ।

 

Top