logo

बढ़ती स्वानो की समस्या को लेकर कलेक्टर ने ली नपा अधिकारी कर्मचारी ओर जनप्रतिनिधियों की बेटक, कई विषयो पर हुई चर्चा

नीमच। शहर में बढ़ती कुत्तों की समस्या को लेकर सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर दिनेश जैन की अद्यक्षता में एडीएम लक्ष्मी गामण की उपस्थिति में नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों के एक आवश्यक बैठक हुई इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा  की गई,जिसमे कुत्तों के लिए 5 से 7 कमरों का स्थान बनाकर एनिमल बड्स कंट्रोल का कार्य किया जाएगा,कुत्तों के लिए सर्व सुविधा युक्त स्थान जहा उन्हें पर्याप्त खाने पानी की व्यवस्था,जैसे मुद्दे शामिल थे।बैठक के संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने बताया कि जैसा कि विदित की शहर में कुत्तों की समस्या बढ़ती जा रही है। आए दिन डॉग बाइट की शिकायत मिल रही है परंतु एक और पशु प्रेमी कुत्तों को पकड़ने पर अपनी आपत्ति दर्ज कर रहे हैं वही पशु क्रूरता कानून भी बना हुआ है जिसमे जो कुत्ता जिस गली में निवास करता है वह उसका मौलिक अधिकार है।उसे पकड़ कर अन्य स्थान नही लेजाया जा सकता है,ऐसे में समस्या के निराकरण को लेकर एक बैठक यहां आयोजित की गई है जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई है मुख्य मुद्दे यह है कि 5 से 7 कमरों का एक स्थान चयन किया जाएगा जहां एनिमल बर्ड कंट्रोल का कार्य होगा और वहां कुत्तों को रखा जाएगा भूखे और आक्रामक कुत्तों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी ताकि वह आक्रामक ना हो और आक्रमण ना करें, इस अभियान में जिले भर की टीम को भी शामिल किया जाएगा, जिसमें सामाजिक संस्था के सदस्य सहित चिकित्सक भी शामिल रहेंगे जहां एनिमल बर्ड कंट्रोल का कार्य होगा वहां कैमरे भी लगाए जाएंगे ताकि पूर्व की तरह इस बार कार्य में कोई लापरवाही ना हो और बर्ड कंट्रोल पर निगरानी रखी जा सके जैसे कई मुद्दों पर कार्य किया जाकर कुत्तों की समस्या का निराकरण किया जाएगा। इस बैठक में  अधिकारियों के साथ पार्षद भी शामिल थे।

Top