logo

सिंगोली में प्रतिबंधित चाइना डोर नहीं बेचने की दी गई चेतावनी

सिंगोली।सम्भागीय मुख्यालय उज्जैन में हुए हादसे के बाद नीमच जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है जिसके चलते नीमच जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा जिले में पतंगबाजी को लेकर कोई घटना घटित न हो इसके लिये जिले में चाइना की डोर के विक्रय को प्रतिबंधित कर दिया है और किसी भी तरह की अनहोनी को टालने के लिए सिंगोली में 16जनवरी रविवार को स्थानीय प्रशासन ने व्यापारियों को प्रतिबंधित चाइना की डोर नहीं बेचने की चेतावनी दी।उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को उज्जैन में चाइनीज धागे में उलझने से एक युवती की मौत के बाद समूचा प्रशासन अलर्ट हो गया।एसडीएम जावद राजेन्द्रकुमार सिंह ,एसडीओपी अजीत तिवारी के निर्देशन में सिंगोली तहसीलदार देवेंद्र कछावा,थाना प्रभारी आरसी दांगी एवं सीएमओ अब्दुल रऊफखान  के नेतृत्व में नगर में पतंग और डोर विक्रेताओं के दुकानों की तलाशी ली गयी लेकिन किसी दुकानदार के पास चाइना की डोर का धागा नहीं मिला।हालांकि तहसीलदार श्री कछावा के निर्देश पर बीते दिन नगर परिषद द्वारा नगर में सार्वजनिक मुनादी करवाकर दुकानदारों को चेतावनी दी जा रही थी कि यदि किसी दुकान पर चाइना का धागा पाया गया तो उक्त दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।चाइना धागा के विक्रय प्रतिबंध के साथ तहसीलदार श्री कछावा थाना प्रभारी श्री दांगी व सीएमओ श्री खान ने नगर भ्रमण के दौरान आम नागरिकों को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन व मास्क लगाने की अपील भी की।

Top