नीमच। जिले की सिंगोली कस्बे के पटवारी बालकिशन धाकड़ पर सिंगोली के रास्ते का फर्जी आवेदन पेश करने व मूल दस्तावेजों में हेर फेर करने एवं फर्जी रजिस्ट्री कराने के आरोप लगाते हुए सिंगोली निवासी पीड़ित पक्ष स्व श्रीमती कौशल्या बाई पति स्वर्गीय गोपाल दास तिवारी के परिजन मंगलवार को नीमच जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर की जनसुनवाई में एक लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत करते हुए दोषी पटवारी पर कार्रवाई की मांग की है दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि सिंगोली कस्बे के पटवारी बालकिशन धाकड़ द्वारा वही के निवासी मुबारक हुसैन पिता गुलाम खान मंसूरी व उसके साथ अन्य व्यक्तियों का एक गिरोह बनाकर षड्यंत्र करते हुए स्व श्रीमती कौशल्या बाई तिवारी निवासी सिंगोली के स्वामित्व अधिपत्य की निजी खाता भूमि को हड़पने व कब्जा करने की भावना से गलत चतुर सीमा अंकित कर सिंगोली के निवासी पटवारी के ही मिलने वाले जगदीश पिता बंसीलाल धाकड़ निवासी सिंगोली के नाम विक्रय पत्र कर दिया गया जबकि उक्त भूमि मुबारक हुसैन की न होकर कौशल्या बाई के स्वामित्व अधिपत्य की है और राजस्व रिकॉर्ड में भी कौशल्या बाई के नाम दर्ज है ज्ञापन में बताया गया कि मुबारिक हुसैन ने एक कालोनी काटी है जिस पर जाने के लिए कोई मार्ग नहीं है जिसके कारण कौशल्या बाई की जमीन से मार्ग निकालने का प्रयास पटवारी की मिली भगत से किया गया है। पटवारी सहित मुबारिक हुसैन और उनके साथियों द्वारा कौशल्या बाई को प्रताड़ित व परेशान कर धमकियां दी गई थी जिसके कारण 8 मई 2024 को अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया और कौशल्या बाई की सदमे में आने के कारण मृत्यु हो गई। उक्त मामले का विवाद तहसील न्यायालय में प्रचलित है इस पूरे मामले में पटवारी द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर आवेदन प्रस्तुत करते हुए कौशल्या बाई की जमीन को हड़पने की नीयत से कार्य किया गया है दिए गए ज्ञापन में पीड़ित पक्ष पंकज तिवारी ने मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषी पटवारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की है।