logo

नपा उपयंत्री और ठेकेदार पर लगे वार्ड में घटिया सड़क निर्माण और भ्रष्टाचार के आरोप, वार्ड पार्षद ने सौंपा ज्ञापन

नीमच। नपा के उपयंत्री आरपी परमार व ठेकेदार संजय शर्मा पर शहर के इंदिरा नगर क्लासिक क्राउन डी ब्लॉक एवं शगुन रेजिडेंस  गार्डन एरिया वार्ड नंबर 8 में घटिया सड़क निर्माण और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुवे कल्याण कमल मय समर्थक समिति के जिला अध्यक्ष व वार्ड पार्षद दुर्गा शंकर दसान्त ने एक ज्ञापन कलेक्टर की जनसुनवाई में प्रस्तुत कर जाच की मांग की है दिए गए आवेदन में बताया गया कि आदिवासी वार्ड पार्षद के वार्ड में बनी सड़क नगर पालिका अधिकारी एवं ठेकेदार की मिले भगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है जिसके कारण रहवासी परेशान हो रहे हैं ठेकेदार द्वारा सड़क को मेन रोड से जोड़ने हेतु बनाए गए नाले पर स्लेप नहीं डाला गया है जिसके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है सड़क निर्माण के दौरान नियमों के अनुसार स्वतंत्र कौर कटिंग नहीं कराई जाकर कोर टेस्ट भी ठेकेदार व अधिकारी द्वारा नहीं कराया गया है जिसमें  नगर पालिका के उप यंत्री श्री परमार की भूमिका संदिग्ध है सड़क के दोनों और व्यवस्थित नाली का निर्माण तक नहीं हुआ है जबकि निर्माण के पूर्व ही सड़क के दोनों और नाली निर्माण का टेंडर भी नगर पालिका द्वारा ठेकेदार को दिया गया था सड़क के दोनों ओर ठेकेदार द्वारा नालों को बिना ढके रोड का निर्माण किया गया है जिसके कारण बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि सड़क की गुणवत्ता स्वतंत्र रूप से रह वासियों व वार्ड पार्षद के समक्ष कराई जाकर गुणवत्ता विहीन सड़क को उखाड़ कर तकनीकी मापदंड के अनुसार निर्माण कराया जाए एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, अन्यथा वार्ड पार्षद सहित वार्ड की जनता को आगामी समय में आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा, ज्ञापन सोपने के दौरान वार्ड पार्षद दुर्गा शंकर दशांत कल्याण कमल मय समर्थन समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवाल जिला महामंत्री समरथ राठौर रोहित माली सहित अन्य मौजूद रहे।

Top