logo

सरसों खरीदी तोल केंद्र पर कर्मचारी द्वारा किसान से मांगे जा रहे रुपए, कार्रवाई की मांग को लेकर किसान ने सौंपा शिकायती पत्र

नीमच। जिले की जावद तहसील अंतर्गत आने वाले डीकेन सरसों खरीदी तोल केंद्र पर वेयरहाउस कर्मचारियों द्वारा किसान से रुपए की मांग की गई रुपए नहीं देने पर किसान की सरसों को खराब भी बताया गया,उक्त मामले को लेकर ग्राम आलोरी गरवाड़ा निवासी पीड़ित किसान कैलाश चारण मंगल वार को कलेक्टर कार्यालय पहुचा जहा उसने दोषी कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग को लेकर एक शिकायती पत्र कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमे बताया कि उसने कृषि खाते की जमीन पर सरसों का उत्पादन किया था जिसकी बिक्री हेतु पंजीयन समिति पर उसने पंजीयन करवाया था जिसका कोड क्रमांक 12444071063 है इस प्रकार कुल चार पंजीयन करवाए गए 55 क्विंटल से अधिक सरसों को तोलने हेतु दिनांक 26 मई 24 को ग्राम डीकेन स्थित वेयरहाउस जहां पर शासन का खरीदी केंद्र स्थित है जहा मेरे द्वारा ट्रैक्टर के माद्ययम से सरसों भरकर ले जाई गई वह टोल केंद्र के कर्मचारी विष्णु पाटीदार द्वारा उक्त सरसों की फसल को तोलने के बदले में 11 हजार रु की मांग की गई और दिनभर ट्रैक्टर खड़ा रखने के बाद भी मेरी उपज को नहीं तोला गया साथ ही यह भी कहा गया कि बिना पैसे के उपज नहीं तुलेगी, जब मेरे द्वारा विरोध किया गया तो मेरी सरसों की फसल को खराब बात कर तोलने से इनकार कर दिया गया, दिए गए ज्ञापन में पीड़ित किसान कैलाश चंद चरण ने दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Top