logo

सिंगोली में किसी ने सुध नहीं ली घायल आदिवासियों की

सिंगोली(माधवीराजे)।रविवार को सिंगोली-मालादेवी सड़क मार्ग पर हुई ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटना में घायल हुए आदिवासियों की सुध किसी ने भी नहीं ली वहीं घायलों के उपचार के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों को कई परेशानियों से जूझना पड़ा।प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जून रविवार को कोज्या क्षैत्र के भील जाति के महिला-पुरूष नजदीकी धार्मिक स्थल मालादेवी से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर अपने घर को लौट रहे थे इसी बीच ग्राम माता का खेड़ा के आसपास चालक के नियंत्रण खो देने की वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी खा गई थी जिसमें लगभग 35 से ज्यादा महिला-पुरूष और बच्चे सवार थे उनमें से सभी को चोटें आई थी और घायलों को ग्रामीणों की मदद से सिंगोली स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहाँ सभी का उपचार किया गया था वहीं गम्भीर रूप से घायल 13 जनों को जिला अस्पताल नीमच के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन विडम्बना इस बात की रही कि दुर्घटना स्थल से लेकर सिंगोली अस्पताल तक कोई भी मदद या कुशलक्षेम पूछने नहीं पहुँचा जिसमें स्थानीय प्रशासन के नुमाइंदों से लेकर नेता और जनप्रतिनिधि सब के सब नदारद थे वहीं स्थानीय पुलिस भी औपचारिकता प्रकट करने के लिए कुछ समय के लिए ही उपस्थित रही लेकिन अकेले अस्पताल का स्टॉफ घायलों के इलाज के लिए जूझता रहा जबकि घायलों के नीमच जिला अस्पताल पहुँचने के बाद वहाँ के प्रशासनिक अधिकारियों ने जाकर उन्हें देखा था और पूर्ण उपचार के साथ ही हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया था लेकिन सिंगोली में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जिस पर मानवतावादी लोगों द्वारा रोष प्रकट करते हुए कड़ी निंदा की जा रही है।

Top