logo

गौवंश के अवैध परिवहन  तस्करी में जप्तशुदा वाहनों के राजसात उपरांत उपयोग में लाए गए कुल 14 प्रकरणों में जप्त कंटेनर, ट्रक, पिकअप वाहनों की होगी नीलामी

नीमच। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा गौवंश का अवैध परिवहन करने वालों, गौवंश वध करने वालों एवं गौवंश की तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं गौवंश के अवैध परिवहन हेतु उपयोग में लाए गए वाहनों के राजसात की कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के पालन में पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन संतोष सिंह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज रतलाम मनोज सिंह के मार्गदर्शन में अंकित जायसवाल, पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई।पुलिस द्वारा गौवंश के अवैध परिवहन हेतु उपयोग में लाए गए वाहनों को राजसात करने हेतु प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी नीमच की ओर प्रस्तुत किए गए, जिला दण्डाधिकारी द्वारा उक्त वाहनों को राजसात किए जाने के आदेश जारी कर नीलाम किए जाकर राशि शासकीय कोष में जमा करने के आदेश जारी हुए है।जिला नीमच पुलिस द्वारा गौवंश के अवैध परिवहन हेतु उपयोग किए गए राजसात वाहनों की सूची तैयार की गई। ऐसे वाहन जो माननीय न्यायालय के आदेशानुसार वाहन स्वामियों को सुपुर्दगी पर दिये गये थे उन्हें पुनःजप्त करने हेतु कुल 10 टीमें क्रमश: थाना बघाना, नीमच केंट, नयागांव थाना जावद, रतनगढ़, सिंगोली, जीरन की विभिन्न जिलों मंदसौर, झाबुआ, इंदौर, कोटा, चित्तौड़गढ़ में जहाँ वाहन स्वामी निवासरत है वहाँ भेजी जाकर पुनः वाहन प्राप्त किये गये।पुलिस टीमों द्वारा सूची अनुसार वाहनों की तलाश करते कुछ वाहन अन्य राज्य एवं जिलों के थानों में जप्त होना पाए गए है उनके विरुद्ध विधिनुरूप कार्यवाही संपादित की जा रही है।उपरोक्त प्रकरणों में जप्तशुदा वाहनों की निलामी हेतु प्रतिवेदन पुलिस की ओर से परिवहन एवं राजस्व विभाग को प्रेषित किए जा रहे है। उक्त सभी वाहनों की शीघ्र नीलामी की जावेगी ।वर्ष 2024 में गौवंश तस्करी में उपयोग किये गये वाहनों के राजसात हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किये गये हे आदेश प्राप्त होने पर उनकी भी शीघ्र नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ की जावेगी।पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि विगत समय में गौवंश के अवैध परिवहन एवं तस्करी हेतु उपयोग में लाए गए उन सभी वाहनों की भी निलामी शीघ्र की जावेगी तथा आमजन को यह संदेश दिया जाता है कि कोई भी व्यक्ति गौवंश का अवैध परिवहन न करे। जिला पुलिस नीमच द्वारा निम्नानुसार थानों के जप्तशुदा वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।जिसमे
1,मनासा 347/21 टाटा एस एमपी 14 एलबी 0443
2,सिंगोली 193/2021 पिकअप एमपी 09 जीएफ 8671
3,रतनगढ़ 13/2022 पिकअप एमपी 14 जीसी 2369
4,रतनगढ़ 122/23 पिकअप एमपी 45 जी 2489
5,जीरन 361/23 पिकअप एमपी 41 सीए 4258
6,जीरन 13/22 पिकअप एमपी 14 जीसी 0838
7,जावद 83/2017 ट्रक पीबी 12 एफ 8960
8,जावद 355/2017 बोलेरो पिकअप एमपी 14 जीसी 0362
9,जावद 123/2021 ट्रक आयशर एचआर 45 सी 6779
10,जावद 216/2021 पीकप नंबर विहिन
11,जावद 261/2021 पीकप नंबर विहिन
12,जावद 170/2021 कंटेनर एनएल 01 एसी 5566
13,जावद 316/2021 कंटेनर एनएल 01 एसी 5566
14,जावद 54/2023 टाटा-407 एचआर 73 7092

Top