नीमच। जिले की नगर पालिका एवं परिषदो में कार्यरत विनियमित सफाई कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी के रिक्तपदों पर नियमितकरन करने की मांग व उज्जैन संयुक्त संचालक के पत्र प्राप्त होने के बावजूद आदेश जारी नहीं करने के विरोध में जिले के समस्त सफाई कर्मचारी काम बंद हड़ताल की तैयारी में है जिसको लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के सदस्य कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर दिनेश जैन से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया कि नीमच जिले की नगर पालिका एवं परिषदो के उज्जैन संयुक्त संचालक महोदय से विनियमित सफाई कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी के रिक्तपदों पर नियमित करने हेतु मार्गदर्शन पत्र प्राप्त हो चुके है और समस्त नगर पालिका एवं परिषदो जैसे रामपुरा, मनासा, जीरन, सिंगोली, जावद के द्वारा शासन के आदेशों का पालन करते हुए समस्त औपचारिकता पूर्ण करते हुए आपके समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया गया था। परंतु आदेश की प्रतीक्षा में आज तक पूरे जिले में सफाई कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियमित करन नही किया गया है जिससे जिले के नगर पालिका में कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारियों को नियमितकरन के लाभ से वंचित किया जा रहा है जिसके चलते सफाई कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा है।उक्त मामले में पूर्व में भी कई बार सफाई मजदूर संघ ने लिखित रूप से विधिवत ज्ञापन दिया है लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।दिए गए ज्ञापन में चेतावनी दी गई की गई है कि शासन के आदेशानुसार सफाई कर्मचारियों को नियमितीकरण करने की कार्यवाही समस्त नगर पालिका/परिषद द्वारा सात दिवस में आदेश जारी नहीं किए तो मजबूरन अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के नेतृत्व में जिले के समस्त सफाई कर्मचारियों को गांधीवादी तरीके से कामबंद आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।ज्ञापन में मांग की गई कि विनियमित सफाई कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियमितीकरण करने के आदेश तत्काल प्रभाव से जारी किये जाए।