logo

उप संचालक डॉ. शर्मा द्वारा गौ सेवकों से की गई अभद्रता व समय पर गौशाला में उपचार की मांग, गो सेवा समिति एवं गौ सेवा दल ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

नीमच। चमड़ा कारखाना स्थित गोसवा समिति द्वारा संचालित गौशाला में पशु चिकित्सक द्वारा प्रतिदिन एक घंटा पशुओं की चिकित्सा सेवा देने एवं उपसंचालक डॉ. के.के. शर्मा द्वारा गौ सेवकों से अभद्र व्यवहार करने की शिकायत को लेकर शनिवार को गौसेवकों ने विधायक दिलीप सिंह परिहार को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि चमड़ा कारखाना स्थित गोसेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला को विगत एक वर्ष से अधिक का समय हो चुका है शहर वासियों की सूचना पर रोड़ पर पड़े बीमार,घायल,बेसहारा गोवंशों की देखरेख एवं उनका ईलाज करती है। गोसेवा समिति में गौवंशों के उचित उपचार हेतु प्रतिदिन एक घंटे का समय निकालकर उनका ईलाज किया जा सकें। जिससे कि गोवंशों का राहत मिल सकें।उपसंचालक डॉ. के.के. शर्मा जो कि वेटनरी चिकित्सालय,जो कि नीमच में स्थित है शहर मे कोई गोवंश घायल हो जाने पर शहर का कोई नागरिक हमारी समिति से संपर्क करता है या हमारे समिति के सदस्य कहीं नीमच से बाहर रहने पर श्री शर्मा का मोबाईल नम्बर दिया जाता है तो उक्त व्यक्ति द्वारा श्री शर्मा के मोबाईल पर सम्पर्क साधने पर उनके द्वारा पूछा जाता है कि मेरे नम्बर आपको किसने दिये है उस पर उक्त व्यक्ति द्वारा हमारी समिति के सदस्य का नाम बताने पर श्री शर्मा क्रोधित होकर समिति के सदस्य को फोन कर अभ्रद व्यवहार करने पर उतारू हो जाते है और हमसे कहा जाता है कि तुमने मेरे नम्बर क्यों दिये। आगे से मेरा नम्बर किसी को दिया तो मे तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही करूंगा।ज्ञापन में मांग की गई कि चमड़ा कारखाना स्थित गोसेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला में एक चिकित्सक नियुक्त किया जाए,जिससे वे अपने अमुल्य समय में से एक घण्टा घायल,बेजुबान गोवंशों को दे सकें और श्री के.के.शर्मा को निर्देशित किया जाए कि वे घायल गोवंशों के ईलाज हेतु अपने विभाग के कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश देवें ।

Top