logo

लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे क्षेत्र वासियों ने किया विद्युत मंडल अधिकारी का घेराव, समस्या निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

नीमच। शहर के वार्ड नंबर 29 जैन मंदिर के पीछे स्थित कॉलोनी वासी विगत एक माह से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं लो वोल्टेज के कारण अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो चुके हैं और इस भीषण गर्मी में भी उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है कई बार विद्युत मंडल को शिकायत करने के बाद भी जब कोई निराकरण नहीं निकला तो मंगलवार को क्षेत्रवासी आक्रोशित होकर भूतेश्वर मंदिर स्थित विद्युत मंडल पहुंचे जहां उपन्यत्री का घेराव करते हुए उप यांत्रि को खरी खोटी सुनाई, साथ ही समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली। क्षेत्र वासियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि विकास नगर वार्ड नंबर 29 जैन मंदिर के पीछे स्थित एक गली जिसमें लगभग 20 से 22 मकान है और उक्त गली में विगत एक माह से लो वोल्टेज की समस्या निरंतर बनी हुई है वर्तमान में भीषण गर्मी का समय चल रहा है ऐसे में घर के कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण काम नहीं कर रहे हैं कभी वोल्टेज कम तो कभी वोल्टेज ज्यादा आने के कारण इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी खराब हो रहे हैं बार-बार विद्युत मंडल को शिकायत करने के बाद भी कोई निराकरण नहीं निकल रहा है विद्युत मंडल के अधिकारी और कर्मचारी सीधे मुह बात भी नहीं करते और ना ही समस्या का निराकरण कर रहे हैं उक्त मामले की शिकायत 181 पर भी की गई है आज समस्या के निराकरण की मांग को लेकर विद्युत मंडल के अधिकारी का घेराव किया गया है उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि एक-दो दिन में समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा और यदि समस्या का निराकरण नहीं होता है तो आगामी समय में क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। जिसकी समस्त जवाबदारी विद्युत विभाग की होगी। इस दौरान क्षेत्र की ममता शर्मा जगदीश सोनी सौरभ जैन अभिषेक जेरिया राजेंद्र शर्मा लक्ष्मी बाला माहेश्वरी स्नेह लता जैन आशा अग्रवाल शीतल जैन राकेश चौरसिया संगीता जेरिया कल्पना चौरसिया सहित कई क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

 

Top