नीमच। जिले के ग्राम हरवार वार्ड नंबर 10 में सामुदायिक भवन को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है जहां एक पक्ष सामुदायिक भवन बनाने को लेकर कार्यरत है वहीं दूसरा पक्ष सामुदायिक भवन का विरोध कर रहा है जिसको लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार को सौपा जिसमें बताया गया कि ग्राम हरवार वार्ड नंबर 10 में सार्वजनिक सामुदायिक भवन बना हुआ है जो की सामाजिक राशि एकत्रित कर बनाया गया है उक्त सामुदायिक भवन का विरोध गांव के ही भेरूलाल पिता नानालाल कंवरलाल पिता भेरूलाल सोहनलाल पिता भेरूलाल और उनके परिजन करते आए हैं उक्त सामुदायिक भवन के पास ही उपरोक्त लोगों का कब्जे का मकान है जिसके कारण वह इस सामुदायिक भवन का विरोध कर रहे हैं और आए दिन वाद विवाद करते रहते हैं विगत 16 जून को रात्रि में भी उपरोक्त लोगों द्वारा विवाद कर सामुदायिक भवन पर पत्थर फेके गए जिसके कारण सामुदायिक भवन पर लगे टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गए। दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की है कि उपरोक्त दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर सामुदायिक भवन को सुरक्षित किया जाए।ज्ञापन सौंपने के दौरान श्यामलाल मीणा करण सिंह मीणा रामलाल मीणा जितेंद्र मीणा सुखलाल मीणा प्रकाश मीणा लाल सिंह मीणा सहित बड़ी संख्या में मीणा समाज के महिला पुरुष मौजूद रहे।