नीमच। जिले की सिंगोली तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम कांकरिया तलाई पंचायत में वही के निवासी मुकेश प्रजापति द्वारा पूर्व सरपंच पुष्पा बाई मेघवाल व सरपंच पति गोविंद राम मेघवाल पर वर्ष 2015 से 2022 तक किए गए कार्यों में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं मामले में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत होने और लगाए गए आरोपों में सत्यापन होने के बावजूद भी सरपंच के खिलाफ अब तक कोई भी प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई है जिसको लेकर ग्राम काकरिया तलाई निवासी जागरूक नागरिक मुकेश प्रजापति मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचा जहां उसने कलेक्टर की जनसुनवाई में संपूर्ण दस्तावेज सहित लिखित शिकायत प्रस्तुत की है लिखित शिकायत में मुकेश प्रजापति ने बताया कि गांव की पूर्व सरपंच पुष्पा बाई मेघवाल व सरपंच पति गोविंद राम मेघवाल द्वारा वर्ष 2015 से 2022 तक विकास कार्यो में करोड़ो रूपये के घोटाले किये है गांव में सीसी रोड निर्माण की राशि निकाल ली है परंतु मौके पर कोई सीसी रोड निर्माण नहीं हुआ है जिसकी शिकायत उसके द्वारा की गई थी जिस पर मौका जांच में उपस्थित पंचों व ग्राम सचिव ने मौके का निरीक्षण कर वहां कोई सड़क नहीं पाई और जांच प्रतिवेदन भी बनाया गया इसी प्रकार नाली निर्माण शमशान विकास में भी भ्रष्टाचार किया गया है और नाली निर्माण गुणवत्ता विहीन बनाई गई है जिसकी भी जांच अधिकारियों द्वारा की गई थी आंगनबाड़ी उन्नयन में भी पूर्व सरपंच द्वारा घोटाले किए गए हैं सरपंच पति द्वारा गांव की तालाब की मिट्टी को भी अपने खेतों में डाल लिया गया है इस प्रकार गांव विकास के नाम पर कई मामलों में पूर्व सरपंच द्वारा घोटाले किए गए हैं और जांच प्रतिवेदन भी एसडीएम के समक्ष तक पहुंच चुका है परंतु जावद एसडीएम से अब तक मामला कलेक्टर कार्यालय नहीं पहुंचा जिसमें कहीं ना कहीं फाइल को गायब किया गया है इस प्रकार के आरोप मुकेश प्रजापति द्वारा लगाए गए हैं मुकेश प्रजापति ने उक्त मामले में लोक सेवा से संपूर्ण दस्तावेज निकाल कर उनकी प्रतिलिपियां कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत कर दोषी पूर्व सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।