logo

नाली निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोपा ज्ञापन

नीमच। जिले के ग्राम पिपलिया नाथावत में वर्तमान में पंचायत द्वारा ठेकेदार के माध्यम से सड़क निर्माण का कार्य करवाया गया है जिसके कारण क्षेत्र वासियों के घर सड़क से काफी नीचे हो गए हैं ऐसे में बारिश होने पर सड़क का सारा पानी घरों में प्रवेश करेगा।जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक नाली निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है मंगलवार को ग्राम पिपलिया नाथावत के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर की जनसुनवाई में एक आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वह सभी ग्रामवासी ग्राम पिपलिया नाथावत के स्थाई निवासी होकर ग्राम वासी हैं वर्तमान में गांव में शासन द्वारा सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है जिससे सड़क ऊंची हो गई है तथा नाली नहीं होने के कारण घरों में बारिश का पानी भरने की नौबत उत्पन्न होगी।आगामी समय में बारिश का मौसम होने से बारिश होगी और ऐसे समय में नाली नहीं होने के कारण सड़क का सारा पानी घरों में प्रवेश करेगा ग्रामीणों ने मांग की है कि उक्त आवेदन पर सुनवाई कर ग्रामीण क्षेत्र में सड़क के साथ ही नाली का निर्माण भी करवाया जाए। ज्ञापन सोपने के दौरान जसवंत सिंह गोविंद सिंह पर्वत सिंह उमराव सिंह मदन सिंह भगत सिंह मदन लाल सिंह लक्ष्मण सिंह अमर सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Top