logo

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्टर से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

मामला राजनैतिक रंजिश से बाड़ा हटवाने का

सिंगोली(माधवीराजे)।जावद विधानसभा के सिंगोली तहसील की ग्राम पंचायत बड़ी के गांव सोड़ीजर के कांग्रेस कार्यकर्ता नानालाल धाकड़ के 100 वर्षो पुराने पशु बांधने के बाड़े को भाजपा सरपंच ने इसलिए हटवा दिया कि नानालाल ने पंचायत चुनाव में भाजपा सरपंच को वोट नहीं दिया और पंचायत में आरटीआई लगा दी।भाजपा सरपंच पति ने कांग्रेस कार्यकर्ता को डराने दबाने हेतु उक्त तानशाहीपूर्वक कार्यवाही करवाई।भाजपा सरपंच पति के आतंक के खिलाफ और कांग्रेस कार्यकर्ता को न्याय हक दिलवाने हेतु 18 जून मंगलवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर से मिला और पीड़ित किसान कार्यकर्ता को पुनः बाड़े का कब्जा सौंपने हेतु निवेदन किया जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम जावद को निराकरण हेतु निर्देशित करने के लिए कहा।मंगलवार को कलेक्टर से मिले प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत काठेड़,पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार,पंकज तिवारी,नानालाल धाकड़,रामेश्वर धाकड़,रामलाल गुर्जर,इकबाल बड़ी,छीतरलाल,शोकीन पटेल,कँवरलाल धाकड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।जिला कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर माँग की या तो नानालाल धाकड़ को भी उक्त बाड़ा मय पट्टा सौंपा जाए या फिर समान न्याय-समान कार्यवाही कर उक्त लाइन में सरपंच का जो बाड़ा है उसे भी हटाया जाए।प्रतिनिधिमंडल में शामिल पंकज तिवारी ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता आमजन के साथ कोई भी अन्याय होता है तो पूरी कांग्रेस दमखम से न्याय-हक हेतु पूरी लड़ाई लड़ेगी।

Top