नीमच। आगामी 26 जून से 3 जुलाई 2024 तक महाविद्यालय में बीए बीकॉम बीएससी सहित अन्य परीक्षाएं आयोजित होनी है और इसी दौरान अग्नि वीर योजना का सत्यापन भी होना है ऐसे में विद्यार्थी एक साथ दोनों स्थानों पर उपस्थित नहीं हो सकते।जिसको लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन के पदाधिकारी व छात्र बड़ी संख्या में स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय पीजी कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम एक ज्ञापन महाविद्यालय पीजी कालेज प्राचार्य के एल जाट को सौंपा जिसमें बताया गया कि आगामी 26 जून से 3 जुलाई वर्ष 2024 तक विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बीए बीकॉम बीएससी एमकॉम सहित अन्य परीक्षाएं आयोजित की जाएगी और इसी दौरान 26 जून से 28 जून तक अग्नि वीर योजना का फिजिकल टेस्ट भी है ऐसे में छात्र दोनों स्थानों पर उपस्थित नहीं हो पाएंगे। जिसको लेकर 26 जून से 3 जुलाई तक महाविद्यालय की होने वाली परीक्षा को निरस्त कर आगे बढ़ाया जाए,और अग्नि वीर के छात्रों के लिए प्रथक से परीक्षा आयोजित की जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी व महाविद्यालय के छात्र मौजूद रहे।