नीमच। कलेक्टर दिनेश जैन की अध्यक्षता एवं नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार की उपस्थिति में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई ।बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद,सांसद प्रतिनिधि पवन कुमार दुबे, निलेश पाटीदार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सत्येंद्र कुमार शर्मा ,सभी बैंक शाखों के प्रबंधक एवं जिलाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न रोजगार मूलक, हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वे विभिन्न विभागों द्वारा बैंकों को प्रस्तुत किए गए प्रकरणों में स्वीकृति जारी कर ,हितग्राहियों को लाभ वितरण करना सुनिश्चित करें ।कलेक्टर ने कहा कि सभी बैंक शाखाएं दिए गए लक्ष्य के अनुरूप हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सभी विभागों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बैंक शाखाओं से सतत संपर्क एवं समन्वय कर प्रकरणों में स्वीकृति प्राप्त करें। यदि आवश्यक हो तो संबंधित हितग्राहियों को बैंक में ले जाकर आवश्यक दस्तावेजों की कार्रवाई पूरी करवाए। प्रारंभ में अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री शर्मा ने बैठक मैं रखे जाने वाले विषयों के बारे में बताया और अब तक की प्रगति से अवगत कराया उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी बैंक शाखाएं निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति कर हितग्राहियों को लाभ वितरित करेगी।