logo

एडीएम ने किया सिंगोली के तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण

सिंगोली(माधवीराजे)।21 जून 2024 को एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने सिंगोली के तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने तहसीलदार राजेशकुमार सोनी को दस्तावेजों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।एडीएम द्वारा किए गए औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक एडीएम लक्ष्मी गामड़ शुक्रवार को दोपहर लगभग 1 बजे सिंगोली तहसील कार्यालय पहुँची। अभिलेखों के रखरखाव और एडीएम द्वारा भवन की स्थिति के साथ ही जनसुविधा से जुड़ी पेयजल एवं साफ सफाई आदि की बारीकी से जाँच पड़ताल के बाद विभिन्न पटलों के साथ माल कक्ष,परिवार रजिस्टर आदि दस्तावेजों की जांच की गई।इस दौरान एडीएम गामड़ ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने की हिदायत भी दी।उन्होंने तहसील परिसर में स्थित सभी कक्षों में पहुँचकर निरीक्षण भी किया।इस दौरान एडीएम ने अभिलेखों को पूरी तरह अपडेट रखने के साथ ही लंबित वाद और जन शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाने पर विशेष जोर दिया।एडीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दस्तावेजों को सही तरीके से रखने को कहा जिससे जरूरत पड़ने पर दस्तावेज समय से मिल सके।इस मौके पर तहसीलदार राजेशकुमार सोनी,नायब तहसीलदार भगवानसिंह ठाकुर सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Top