नीमच। नीट और नेट जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में गडबड़ी और धांधली के मामले को लेकर शुक्रवार को एनएसयूआई छात्र संगठन ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम 4 सूत्रीय मांगों को लेकर एक मांग पत्र कलेक्टर दिनेश जैन को सोपा जिसमें बताया गया कि नेट की परीक्षा 18 जून 2024 को आयोजित हुई थी जिसमें 9 लाख छात्र शामिल हुऐं थे उस परीक्षा को अगले ही दिन 19 जून को धांधली की आशंका में रद्द कर दिया गया जिससे ईमानदारी से दिन रात मेहनत करने वालो छात्रों को गहरा आघात पहुँचा एवं उनका मनोबल टूट गया क्योंकि माता पिता छात्रों को कड़ी मेहनत मजदूरी कर पढ़ाते है । और सेंटर पर परीक्षा देने भेजते हैं परीक्षा देने के अगले दिन परीक्षा रद्द हो जाती है ऐसा लगभग सभी परीक्षा में हो रहा है । कुछ लोग धांधली करते है जिसका खामियाजा समस्त छात्रों को भुगतना पड़ता है। दिए गए ज्ञापन में एनएसयूआईएन चार मांगे रखि है जिसमें एंटीए जेसी संस्था को भंग कर उसके स्थान पर स्वतंत्र एवं स्वायत्त निकाय बनायें जाये जिसमें गैर राजनीतिक नियुक्ति हो।नीट परीक्षा को रद्द कर दौबारा परीक्षा कराई जावें ।जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुऐं उनको परीक्षा सेन्टर तक आने जाने की सहायता राशि दी जाये।सांसद द्वारा पेपर लिंक पर सख्त कानुन बानाया जावें और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही कि जावें।इस दौरान एनएसयूआई के लोकेश यादव,नितेश यादव,रविन्द्र सिंह तोमर,मोहनलाल,साहिल शेख,यश सिंगोलिया सहित अन्य मौजूद रहे।