logo

सिंगोली के नवीन कॉलेज भवन में नहीं है पर्याप्त सुविधाएँ 

सिंगोली।सिंगोली में 2012 में स्वीकृत कॉलेज का अपना भवन 2021 में मिला फिर भी स्थानीय शासकीय महाविद्यालय का नवीन भवन भी सुविधाविहीन है जिनमें मुख्यतः विद्यार्थियों और स्टॉफ सदस्यों की मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं।महाविद्यालय का खुद का भवन होने के बावजूद भी विद्यार्थियों के लिये मात्र 4 कमरों में संचालन किया जा रहा है जो पर्याप्त नहीं है जबकि विद्यार्थियों की सँख्या ही पौने पाँच सौ है वहीं विभिन्न शाखाओं के लिए अलगa-अलग कक्षों की आवश्यकता है जबकि छात्राओं के लिए प्रसाधन की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,महाविद्यालय में पेयजल की स्थायी व्यवस्था नहीं है इसके अलावा फर्नीचर भी पर्याप्त नहीं है और पुस्तकालय में पुस्तकों का भी अभाव है।पिछले दिनों बारिश के दिनों में भी महाविद्यालय तक पहुँचने में काफी जद्दोजहद करना पड़ी।मौके पर हालात को देखते हुए मैदान का समतलीकरण किया जाना चाहिए जिससे बरसात में गंदगी कीचड़ फैलने की परेशानी न हो।महाविद्यालय भवन के चारों तरफ एक पक्के निर्माण की बाउंड्रीवॉल होना चाहिए जो भवन की सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण भी है।महाविद्यालय में प्राध्यापकों व चौकीदार की कमी है। महाविद्यालय भवन तक पहुँचने के लिए कच्चे पहुँच मार्ग पर सीसी रोड अथवा डामरीकरण किया जाना चाहिए जिससे विद्यार्थियों को आने जाने में असुविधा न हो जबकि इसके लिए कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा लगभग चार महीने पहले भी सड़क निर्माण करने के आदेश दिए गए थे।

Top