logo

नीमच में राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का हुवा आयोजन, लगभग 1052 परीक्षार्थी हुवे शामिल, संभागीय पर्यवेक्षक श्री पाराशर एवं कलेक्टर श्री जैन ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

नीमच। जिला मुख्यालय नीमच पर रविवार 23 जून को मध्य प्रदेश राज्य सेवा आयोग की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा तीन केंद्रों पर पारदर्शी तरीके से सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संपन्न हुई। मध्य प्रदेश राज्य सेवा आयोग के संभागीय पर्यवेक्षक प्रभात पाराशर एवं कलेक्टर दिनेश जैन ने नीमच स्थित सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।संभागीय पर्यवेक्षक श्री पाराशर एवं कलेक्टर श्री जैन ने शासकीय कन्या उमावि कोठी स्कूल नीमच सिटी, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच एवं श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच स्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुचारू शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित परीक्षा कार्य का जायजा लिया ।पर्यवेक्षक श्री प्रभात पाराशर एवं कलेक्टर श्री जैन  ने इन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए । संभागीय पर्यवेक्षक  पाराशर ने कहा कि परीक्षा केंद्र के भीतर कोई भी मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर नहीं जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना एवं सुश्री रश्मि श्रीवास्तव ,परीक्षा केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।बतादे की म.प्र.राज्‍य सेवा एवं राज्‍य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024, नीमच में आज दो सत्रों में प्रातः:10 बजे से 12 बजे तक तथा दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक जिला मुख्यालय के तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई है। परीक्षा केन्द्र शा.कन्‍या.उ.मा.वि.नीमच (कोठी स्कूल) नीमच पर 250,परीक्षार्थी, शा.बा.उ.मा.वि.क्रमाक-2 नीमच पर 500 परीक्षार्थी,श्री सीताराम जाजू कन्या  महाविद्यालय नीमच 302 परीक्षार्थी इस तरह कुल 1052 परीक्षार्थी शामिल हुवे है।

Top