नीमच। शहर के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली एकता कालोनी निवासी 20 वर्षीय बालिका भारती बलाई विगत 15 मई 2024 से लापता है।बालिका के लापता होने के पीछे परिजन माता शकुंतला बाई पति अमर सिंह जाती बलाई निवासी एकता कालोनी ने कालोनी के ही निवासी वर्ग विशेष के युवक अहमद पिता तेजा मुसलमान व उसके परिवार पर बालिका को बहला फुसला कर भगा लेजाने के आरोप लगाए है,ओर उक्त मामले की शिकायत पीड़ित माता शकुंतला बाई द्वारा 16 मई 2024 को बघाना थाने पर की गई थी। परंतु अब तक पुलिस द्वारा नहीं आरोपियों पर कार्रवाई की गई और ना ही बालिका को बरामद कर माता के सुपुर्द किया गया।माता शकुंतला बाई ने बताया कि अहमद और उसके परिवार वाले भारती को इसके पूर्व 16 अप्रैल को भी जबरदस्ती उठा कर ले गए थे जिसकी शिकायत भी उसके द्वारा 17 अप्रैल को थाने पर की गई थी तब पुलिस ने चार दिन में बालिका को चित्तौड़गढ़ राजस्थान से बरामद कर मेरे सुपुर्द किया था। तब से बालिका मेरे साथ ही रह रही थी परंतु आरोपी अहमद और उसके परिवार वालों द्वारा निरंतर भारती को धमकी दी जा रही थी कि तू यदि हमारे साथ नहीं चली तो तेरे भाई को मार देंगे इसके बाद अहमद ओर उसके परिवार वाले मेरी बालिका को 15 मई 2024 की शाम 5 बजे अपहरण कर ले गए। तबसे उसका कोई पता नही चल पा रहा है कि वह जिंदा भी है या नही। वहीं इसी मामले को लेकर 20 जून की शाम 7:00 बजे के करीब अहमद ओर उसके परिवार से जुड़े लगभग 15 से 20 लोग मेरे घर आये और थाने से रिपोर्ट उठाने व कार्यवाही नही करने को लेकर दबाव बनाया,गंदी गालियां दी व मारपीट कर जानसे मारने की धमकी दी। उक्त घटनाक्रम और बालिका के अपहरण के मामले को लेकर सोमवार को भारतीय की माता शकुंतला बाई एसपी कार्यालय पहुंची जहां उसने बालिका को बरामद करने और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक शिकायती पत्र सोपा है।दिए गए आवेदन में पीड़ित माता शकुंतला बाई ने अहमद के साथ उसकी माता रसूली बाई,साबिर उर्फ मकड़ी पिता बाबू खान ,शाहरुख पिता साबिर, जाकिर पिता अब्दुल सत्तार रज्जो मरियम पति दादो फिरोज पति साबिर निवासी एकता कॉलोनी और उनके साथियों पर कार्रवाई की मांग की है।