logo

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में प्रशिक्षु को नहीं मिला 3 माह का स्टाइपन भुगतान, भुगतान की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

नीमच। मुख्य मंत्री सीखो कमाओ योजना में विद्युत विभाग में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु को माह अप्रैल व मई 2024 2 माह का स्टाइपन का भुगतान विभाग द्वारा अब तक नहीं किया गया है जिसको लेकर मंगलवार को प्रशिक्षुओं ने कलेक्टर की जनसंवाई में आवेदन सोपा,जिसमे बताया गया की हम प्रार्थी मुख्यमंत्री कि योजना "मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना “के तहत अधीक्षण यंत्री (संचा संधा) म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि.नीमच वृत्त के अन्तरगत दिनांक 01-09-2023 से 31-08-2024 तक 1 वर्ष की अवधि के प्रशिक्षु के रूप में प्रशिक्षण ले रहे है। हम प्रार्थियो का माह अप्रैल व मई 2024 का स्टाइपन का भुगतान आज दिनांक 25/06/2024 तक नहीं किया गया | हम प्रशिक्षुओ में से कई प्रशिक्षु घर से दूर किराये का मकान लेकर रहते है,जिसका हमें समय समय पर किराया देना पड़ता है विगत 3 माह से स्टाइपन का भुगतान नहीं करने पर हम सबको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ज्ञापन में मांग की गई है कि हम सबका स्टाइपन दिलवाया जाए अन्यथा 7 दिन के अन्दर स्टाइपन नहीं मिलने की दशा में हम सबको हड़ताल का रुख अपनाना पड़ेगा।हमारी ट्रेनिंग के 2 माह शेष है सरकार के वादे अनुसार हमे स्थाई रोजगार भी दिलवाए |

Top