नीमच। जिले की जावद तहसील के ग्राम पंचायत मांडा के 50 से अधिक आदिवासी 24 वर्ष बाद भी अपनी पट्टे की भुमि पर काबिज नही हो सके है।आदिवासीयों के एक समुह ने मंगल वार को जिलाधीश दिनेश जैन से मुलाकात कर उक्त भुमि पर काबिज करवाने की मांग की है।साथ ही ज्ञापन भी सोपा गया।उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस महामंत्री जिनेन्द्र नागोरी ने बताया की ग्राम पंचायत मांडा के 50 से अधिक आदिवासी हरिजन कृषको को टप्पा कार्यालय रतनगढ पटवारी हल्का क्र.33 मांडा के सर्वे क्र.3/2 में खेती हेतु पट्टे जारी किए गए। टप्पा कार्यालय रतनगढ हारा प्रकार क्र.53 / ए-19 (1) 2001-2002 दिनांक 27 मई 2002 को जारी किए गए इन पट्टो पर आज तक भी काबिज नही करवाया गया। कुछ कृषको ने इस जमीन पर काबिज होने की कोशिश की तो वन विभाग ने रोक दिया।कृषको ने अनेको बार जिला प्रशासन को आवेदन दे कर उन्हे शिकायत की गई उक्त भुमि पर कब्जा दिलाया जाए। लेकिन हालात जस के तस रहै।नागौरी ने बताया कि आज सभी किसानों ने जिलाधीश दिनेश जैन से मुलाकात कर एक माह में पट्टा धारियो को उक्त पट्टो पर काबिज करवाने की मांग की ।कब्जा नही दिए जाने पर इन किसानों ने कलेक्टर कार्यालय नीमच पर धरना आन्दोलन किए जाने की चेतावनी भी दी।