logo

कॉलोनी में नाला निकासी की मांग, आदेश के बाद भी नहीं हुआ कार्य, पटवारी पर धमकाने के आरोप, कॉलोनी वासियों ने की शिकायत

नीमच। जिले के नया गांव वार्ड क्रमांक एक कबीर कॉलोनी में गंदे पानी के निकासी हेतु नाला निर्माण की मांग को लेकर कॉलोनी वासी मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर के समक्ष नाला निकासी की मांग करते हुए वहां के पटवारी पर धमकाने के आरोप लगाए हैं। दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि वह सभी कॉलोनी वासी गाड़ी लोहार कबीर कॉलोनी नयागांव के निवासी हैं और अनेकों बार उनके द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण की मांग की जा चुकी है इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी करते हुए नाला निर्माण की अनुमति भी दी है परंतु वहां के ही कुछ रसूखदार लोग सत्यनारायण पिता रणवीर सिंह रमाकांत पिता रणवीर सिंह पुरोहित वहां के पटवारी से साठ गाठ कर नाला निकासी नहीं होने दे रहे हैं जबकि उपरोक्त लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है और उक्त कब्जे को हटाने के आदेश भी वर्ष 2023 में हो चुके हैं मामले की शिकायत जब-जब भी की जाती है तो वहां के पटवारी कॉलोनी वासियों को सरकारी योजना से वंचित करने की धमकी दे रहे हैं वर्तमान में बारिश का समय चल रहा है ऐसे में पानी निकासी नहीं होने के कारण सड़को पर पानी भरा हुआ है जिससे आवागमन बाधित हो रहा है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि कॉलोनी में गंदे पानी की निकासी हेतु नाले का निर्माण तत्काल किया जाए ।ज्ञापन सोपने  के दौरान केसर गाड़ी लुहार,मुकेश गाड़ी लुहार बद्रीलाल गाड़ी लुहार सुरेश गाड़ी लुहार दिनेश गाड़ी लुहार मांगीलाल लुहार मनीष दिलीप सहित सभी गाड़ी लोहार समाज के सदस्य मौजूद रहे।

Top