नीमच। सीएम हेल्पलाइन ओर कलेक्टर को निरन्तर मिल रही अतिक्रमण की शिकायतों के बाद बुधवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ के निर्देश पर नगर पालिका के अमले द्वारा शहर में दो स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है पहली कार्रवाई नगर पालिका द्वारा शहर के डाक बंगला मार्ग स्थित पुलिया के समीप से दो से तीन गुमटी हटाकर की गई वहीं दूसरी कार्रवाई शहर के सब्जी मंडी परिसर में की गई। इस दौरान मौके पर विवाद की स्थिति भी बनी परंतु वहां मौजूद नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों की समझाइश के बाद मामला शांत कर अतिक्रमण हटाया गया।नपा के अधिकारी टेक चंद बुनकर,ओर ऋषि कलोशिया ने जानकारी देते हुवे बताया कि सब्जी मंडी परिसर में ज्योतिबा फुले प्रतिमा के पास अतिक्रमण की शिकायत सैनी समाज द्वारा कलेक्टर और सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी जिस पर आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ के निर्देश पर ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के आसपास सब्जी विक्रेताओं द्वारा किए गए स्थाई अतिक्रमण को हटाया गया है। इस दौरान सब्जी विक्रेता अतिक्रमण कर्ताओ और सैनी समाज के बीच विवाद की स्थिति भी बनी थी जिसे हमारे द्वारा समझाइश देकर यहां से अतिक्रमण हटाया गया है। इसी प्रकार शहर के डाक बंगला रोड स्थित पुलिया के समीप से भी दो से तीन गुमटियां हटाई गई है। शहर में और भी अतिक्रमण की शिकायत यदि प्राप्त होती है तो वहां पर भी नगर पालिका द्वारा कार्रवाई की जाएगी।