logo

जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने किया नपा का घेराव, नारेबाजी कर निकाली रैली, किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

नीमच। जनहित के मुद्दों को लेकर गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस पार्षदो ने नगर पालिका का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया, सर्वप्रथम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर एकत्रित हुए जहां से हाथों में मटके ओर झंडे लिए रैली निकालते हुए नगर पालिका कार्यालय पहुंचे, रैली के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई, रैली नगर पालिका कार्यालय पहुंची जहां करीब आधे घंटे धरना प्रदर्शन के बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ को एक ज्ञापन सोपा गया जिसमें बताया गया कि नगर पालिका के शहरी क्षेत्र में पानी समय पर नहीं पहुंच रहा है और गंदे पानी की सप्लाई हो रही है जिसे फिटकरी डालकर साफ किया जाए और जल व्यवस्था सुधारी जाए, शहर के गली मोहल्ले में गंदगी व्याप्त है जीस और भी ध्यान देकर साफ-सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए, शहर में बढ़ते कुत्तों के आतंक से शहर वासियों को निजात दिलाई जाए, नगर पालिका में नामांतरण के कई मामले लंबित है जिन्हें त्वरित निराकरण कर नामांतरण किया जाए, शहर की अधिकतर स्ट्रीट लाइट है बंद है जिन्हें सुधार कर प्रकाश व्यवस्था की जाए, शहर के नालों में जलकुंभी की समस्या जस की तस बनी हुई है जिसे हटाकर नालों की सफाई की जाए, अधिकतर वार्डों की सड़क जर्जर होकर खराब हो चुकी है जिनका नया निर्माण किया जाए,जैसी मांगे शामिल की गई थी इस दौरान जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर पार्षद मोनू लोकस योगेश प्रजापति लेप्पो आपा, बृजेश मित्तल गजेंद्र यादव हरगोविंद दीवान ओम दीवान बृजेश सक्सेना शाहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता वह पदाधिकारी मौजूद रहे।

Top