logo

मूलभूत सुविधाओं की मांग, वार्ड क्रमांक 14 रामावतार कॉलोनी की महिलाओं ने सोपा ज्ञापन

नीमच। जिले की ग्राम पंचायत धनेरिया कला स्थित वार्ड क्रमांक 14 के राम अवतार एवं अमर कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है जिसके कारण यहां निवासरत परिवार लंबे समय से सुविधाओं की मांग कर रहे है। परंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है जिसको लेकर गुरुवार को राम अवतार कॉलोनी और अमर कॉलोनी की महिलाएं बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर चंद्र सिंह धार्वे को सोपा,जिसमे बताया गया कि ग्राम पंचायत धनेरिया कला वार्ड क्रमांक 14 स्थित राम अवतार कॉलोनी और अमर कॉलोनी में नाली का निर्माण नहीं हुआ है जबकि कॉलोनी में जन सहयोग से सीसी रोड का निर्माण कराया गया है परंतु नाली का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा नहीं कराया गया जिसको लेकर बारिश के समय में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसी प्रकार नल है लेकिन नलों में पानी नहीं आ रहा है जिसको लेकर महिलाओं को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है इसी प्रकार कई क्षेत्र में इट्रीट लौट नही है जिसके कारण कॉलोनी में अंधेरा व्याप्त रहता है ऐसी कई मूलभूत सुविधाओं को लेकर पूर्व सरपंच निर्मल राठौर और संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी आवेदन दिए गए हैं परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त कॉलोनी का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करा कर सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाए कालोनी वासियो को दी जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान रीना अहीर तारा कैथवास मीरा जोशी दुर्गा कुँवर कंचन अहीर कौशल्या ठाकुर पायल भील चंदा शर्मा सहित कई महिलाएं मौजूद रही।

Top