logo

युवा संसद द्वारा ट्रैक्टर ट्राली पर रेडियम लगाओ जान बचाओ अभियान की की शुरूवात

नीमच। गैर राजनीतिक सामाजिक संगठन युवा संसद द्वारा बुधवार को मंडी प्रांगण में मंडी सचिव सतीश पटेल एवं यातायात थाना प्रभारी मोहन भरावत की उपस्थिति में ट्रैक्टर ट्राली पर रेडियम लगाओ जान बचाओ अभियान की शुरुआत की गई इस दौरान सदस्यों ने मंडी प्रांगण में खड़े किसानों के सभी ट्रैक्टरों पर रेडियम लगाएं,युवा संसद के सदस्य अनिल सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा संगठन गैर राजनीतिक सामाजिक संगठन है जो समाज हित मैं सेवा के कार्य करता रहता है पूर्व में भी कई सामाजिक कार्य इस संगठन में 200 से ढाई सौ युवा जुड़े हुए हैं संगठन के माध्यम से नेत्र शिविर कैरियर मार्गदर्शन के आयोजन भी किए गए हैं वर्तमान में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए आज से ट्रैक्टरों पर रेडियम लगाने का कार्य भी हमारी संस्था प्रारंभ करने जा रही है बुधवार को लगभग 500 से अधिक ट्रैक्टरों पर रेडियम चिपकाए गए हैं इसके अतिरिक्त सड़कों पर बैठे मवेशियों के सिंह ऊपर भी रेडियम लगाने का कार्य हमारी संस्था करेगी आज के आयोजन में यातायात प्रभारी मोहन भर्रावत,गोपाल सिंह  जादौन, मंडी सचिव सतीश पटेल,प्रांत अर्चक पुरोहित  (विहिप) निर्मल देवजी नरेला सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Top