logo

खेत विवाद को लेकर मारपीट के मामले में आरोपियों की गिफ्तारी की मांग, पीड़ित पक्ष समाज जनों के साथ पहुचा एसपी कार्यालय सोपा ज्ञापन

नीमच। जिले के ग्राम उमाहेड़ा में बीते कल रविवार को खेत विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की और उसे गंभीर घायल कर दिया मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है परंतु अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।और अब वे रिपोर्ट उठाने की बात को लेकर धमकियां दे रहे हैं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को पीड़ित परिजन सामज जनों के साथ एसपी कार्यालय पहुचे जहा उन्होंने एक ज्ञापन सोपा है दिए गए ज्ञापन में  पीड़ित पक्ष नरेन्द्र पिता मदनलाल मेघवाल निवासी ग्राम उमाहेडा ने बताया कि हमारे परिवार का बग्दीराम के परिवार से खेत विवाद चल रहा है दिनांक 30.06.2024 को शाम 6 बजे के करीब मेरी पत्नि किरण व मेरे पिता  मदनलाल मेघवाल खेत पर चरी काटने गये थे वहां पर बगदीराम पिता अमरचन्द मेघवाल, भगवान पिता अमरचन्द, मनोहर पिता भगवान, गुडडी बाई पति बग्दीराम मेघवाल सभी अपने हाथों में लकडी व लोहे का सरिया लेकर आये और बोले की तुम यहा पर चरी क्यों काट रहे हो और इसके हमे एक लाख रूपये दो जिस पर  पिता व मेरी पत्नि ने बोला की किस बात के पैसे खेत तो हमारा है। ये लोग हम से अवैध वसूली करना चाह रहे थे पैसे देने से मना करने पर भगवान लाल ने मेरे पिता को लोहे के सरिये से व मनोहर ने लोहे के पाईप से तथा गुड्डी बाई ने लकडी से मारपीट की जिससे पिता के सिर व शरीर पर चोटें आई, पिता के शोर मचाने पर मेरी पत्नि किरण ने जाकर बीच बचाव किया तो बग्दीराम की लडकी पुजा ने मेरी पत्नि के साथ लात घुसों से मारपीट की जिससे मेरी पत्नि को पेठ में अन्दरूनी चोटे आई है थोडी देर बाद बग्दीराम व उसका लडका मनीष भी आ गया खेत में पड़े पत्थर फेककर मारने लगा तथा मेरी पत्नि व मेरे पिता को बग्दीराम व मनीष ने नंगी नंगी गालीया दी जो सुनने में बुरी लगा रही थी। जिसके बाद मेरी पत्नि व मेरे पिता अपने बचाव करने के लिए घर की तरफ भागे तो इन सभी लोगों उनका रास्ता रोक लिया व घर की तरफ नही जान दिया उक्त घटना देखकर पडोस के खेत में काम कर रहे चन्द्रपाल पिता मोहनसिंह राजपुत, मांगु सिंह पिता गोविन्द सिंह राजपुत,बलवंत सिह पिता ज्ञानसिंह राजपुत, नारायण सिंह पिता गोविन्द सिंह राजपुत, व मेरा भाई सुरेंद्र कुमार पिता श्यामलाल मेघवाल ने बीच बचाव किया तो भगवान लाल, मनीष, मनोहर, बग्दीराम, व ओमप्रकाश पिता मांगीलाल मेघवाल निवासी-आमलीखेडा ने बोला की आज तो बच गये बिना पैसे दिये चरी काटी तो जान से खत्म कर देंगे बाद मेरे भाई सुरेन्द्र ने 100 नम्बर लगाया तो उक्त लोग वहां से भाग गये थे पुलिस की गाडी आने के बाद मेरे पिता को अस्पताल ईलाज के लिये भर्ती करवाया।उक्त रिर्पोट करने के बाद से ही मेरे पिता को जिला अस्पताल नीमच में भर्ती करवा रखा है तथा मेरे पिता मदनलाल  को गंभीर चोटे आई है उन पर जानलेवा हमला किया गया है तथा जान से मारने की कोशिश कि गई व मेरे पिता के पास से 70,000/- रूपये व मोबाईल पर्स व पर्स में रखे सभी असल दस्तावेज भी आरोपी लेकर चले गये।ओर आज दिनांक – 01.07.2024 को सुबह करीब 10 बजे में गांव उमाहेडा से बाहर जा रहा था तभी बग्दीराम, ओमप्रकाश,गुड्डीबाई और दिनेश पिता भरतलाल नायक आये और मेरे साथ  गाली गलौच कर बोले की तेरा पिता तो बच गया है तु नही बचेगा तुझे जान से खत्म कर देंगे।ज्ञापन में बताया कि उक्त रिर्पोट के बाद भी आज दिनांक तक आरोपीगणों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई तथा आरोपीगणों को गिरफ्तार नही किया गया है आरोपीगण खुले आम घुम रहे है तथा मुझे व मेरे परिवारजन को डरा धमका रहे है व हमारे साथ किसी भी बडी घटना को अंजाम दे सकते है ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त रिर्पोट पर को संज्ञान लिया जाकर आरोपीगण के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कि जावें ।

Top