logo

नए आपराधिक अधिनियम को लेकर सिंगोली में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

सिंगोली(माधवीराजे)।देश में नवीन आपराधिक अधिनियम आज रात 12 बजे बाद से ही लागू हो गया है जिसे लेकर सिंगोली के पुलिस थाना परिसर में 1 जुलाई सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में आईपीसी की विभिन्न धाराओं को अब नये एनबीएस में परिवर्तित धाराओं जिसमें नवीन भारतीय न्याय संहिता 2023,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया गया।इस अवसर पर तहसीलदार राजेश सोनी,थाना प्रभारी बीएल भाबर,नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा),उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम मंचासीन थे।कार्यक्रम का संचालन राजेन्द जोशी ने व आभार थाना प्रभारी बीएल भाबर ने व्यक्त किया।

Top