नीमच। जिले की मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम खेड़ाकुशालपूरा में 30 साल से पट्टे की शाश्किय 6 बीघा भूमि पर काबिज चौधरी परिवार व गुजर परिवार के बीच उक्त भूमि को लेकर विवाद हो रहा है।ओर दोनों पक्षों में मारपीट का मामला भी सामने आया है जहाँ गुजर परिवार के लोगों ने उक्त शासकीय भूमि पर बाहु बल के दम पर कब्जा भी कर लिया है।और चौधरी परिवार को जमीन से बेदखल कर दिया।उक्त मामले में न्याय व जमीन से विपक्षी कंवरलाल पिता भगत राम गुर्जर,संपत बाई पति कंवरलाल गुर्जर,अर्जुन पिता कंवरलाल गुर्जर, गोवर्धन पिता नाथूलाल गुर्जर दिनेश पिता रामनारायण गुर्जर के कब्जे से उक्त भूमि मुक्त कराने व उपरोक्त लोगों पर कार्यवाही की मांग को लेकर मंगलवार को प्रकाश पिता नंदलाल चैधरी जाति कलाल अपने परिवार सहित कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर अनशन पर बैठ गया। इसके पूर्व उसने कलेक्टर की जनसुनवाई में एक आवेदन प्रस्तुत किया था जिसमें बताया गया था कि उपरोक्त गुजरात परिवार के लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके खिलाफ न्यायालय में कई प्रकरण विचाराधीन है। उपरोक्त लोगों ने गांव की सर्वे नंबर 124 रकबा 6 बीघा भूमि जिस पर विगत 30 सालों से हमारा कब्जा है और हम उसे पर खेती करते आए हैं बाहुबल और हथियारों के दम पर गुप्त भूमि पर जबरन कब्जा कर हमें भूमि से बेदखल कर दिया है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि उपरोक्त भूमि से गुर्जर परिवार का कब्जा हटाकर उन पर उचित और वैधानिक कार्रवाई की जाकर जमीन पुणे हमें दी जाए। मामले को लेकर पूर्व में भी कई बार आवेदन दिए गए परंतु कोई सुनवाई नहीं होने की दशा में आज प्रकाश चंद चौधरी पूरे परिवार सहित कलेक्टर परिसर में करने पर बैठा है।