logo

सम्‍भागायुक्‍त ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक  दिए आवश्यक निर्देश, बैठक के बाद किया कलेक्टर कार्यालय का निरीक्षण, रोपा पौधा

नीमच। सम्‍भागायुक्‍त उज्जैन संजय गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्‍टोरेट सभागृह नीमच में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वामित्व योजना अंतर्गत मिशन मोड में कार्य करें। सभी अधिकारी कार्य को पूर्ण करने के लिए युद्ध स्तर पर लग जाए। ड्रोन सर्वे में जो गांव छूट गए हैं। उसके लिए एक्सपर्ट पटवारी की एक टीम बनाएं। गांव के सर्वे में कोई भी क्षेत्र न छूटे इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। भौतिक सत्यापन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करें। इसके साथ ही इस कार्य में सभी एसडीएम प्रतिदिन निगरानी करें। बैठक के दौरान कलेक्टर  दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, डिप्‍टी कलेक्‍टर, सभी एसडीएम, तहसीलदार मौजूद थे।बैठक के बाद सम्‍भागायुक्‍त उज्‍जैन संजय गुप्‍ता ने कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच में एक पौधा मॉ के नाम अभियान के तहत चम्पा का पौधा रोपा।सम्‍भागायुक्‍त संजय गुप्ता ने कहा कि एक पौधा मां के नाम अभियान अंतर्गत जिले में व्‍यापक स्‍तर पर पौधारोपण किया जाए। साथ ही एक पौधा मां के नाम सैल्फी लेकर अपलोड भी करें। इसके लिए लिंक सभी को उपलब्‍ध कराएं तथा फोटो कैसे अपलोड किया जाए उसकी प्रक्रिया भी बताएं। पौधा लगाने के पश्चात सेल्‍फी के साथ उसे रजिस्‍टर्ड जरूर करें। सेल्‍फी के साथ में मां अथवा उनकी तस्वीर भी रखे।सम्‍भागायुक्‍त गुप्‍ता ने कलेक्‍टर एवं जिला पंचायत सीईओ के साथ संयुक्‍त कलेक्‍टोरेट कार्यालय भवन स्थित विभिन्‍न कार्यालयों और कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्‍टर कार्यालय के स्‍टाफ रूम, नम्‍बर 26 में स्थित विभिन्‍न शाखाओं में कार्यरत कर्मचारियों से चर्चा कर, उनके व्‍दारा संपादित कार्यो की जानकारी ली।सम्‍भागायुक्‍त ने भू-अभिलेख, एवं बाढ़ आपदा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।ओर कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच में महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित दीदी कैफे का निरीक्षण कर, जायजा लिया व समूह की महिलाओं व्‍दारा स्वरोजगार के रूप में दीदी कैफे का सफलतापूर्वक संचालन करने की सराहना की।

Top