नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपलोन में बीते दिनों जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी जिसमें एक पक्ष के करीब दो से तीन लोग घायल हुए थे जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा संबंधित थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई थी परंतु अब तक पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है और आरोपी गणों द्वारा पीड़ित पक्ष को निरंतर धमकी दी जा रही है जिसको लेकर मंगलवार को पीड़ित पक्ष परिवार सहित कलेक्टर कार्यालय पहुंचा जहां उसने एक आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें पीड़ित शारदाबाई पति स्व.लोकेश राठोर तेली निवासी पीपलोन ने बताया गया की प्रार्थीया के ससुर गणपतलाल के स्वामित्व व आधिपतय की कृषि भूमि मौजा ग्राम पिपलोन में स्थित है जिसकी खेत की नपती के लिए पटवारी और तहसीलदार आने वाले थे कि प्रार्थीया व प्रार्थीया के ससुर गणपतलाल व पुष्कर जैठ व कारूलाल जेठ और करण खेत पर थे कि घटना दिनांक 25.06.2024 को दोपहर 1.30 बजे करीब आरोपी कंवरलाल पिता गंगाराम तेली,कृष्ण गोपाल पिता गंगाराम तेली, गंगाराम पिता भोनीराम तेली, उज्वलाबाई पति कवरलाल कुसुम पति कृष्णगोपाल, कार्तिक पिता कृष्णगोपाल, राजकुमार पिता कंवरलाल, हर्षवर्धन पिता कृष्णगोपाल सभी निवासीयान पीपलोन एकमत से ट्रैक्टर लेकर आये और आते ही मारपीट शुरू करदी।जिसमे मससुर व जेठ गंभीर घायल हो गए जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।घटना कि रिपोर्ट घटना दिनांक को थाना नीमच सिटी पर की गई परंतु आरोपी गणों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही नही की गई जिसकी वजह से आरोपीगणो के हौसले बढ़ गये तथा आरोपीगण योजनाबद्ध तरीके से धारदार हथियार लेकर एकमत होकर घात लगाकर बैठे हुए तथा प्रार्थीया व प्रार्थीया के परिवारजनों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है तथा धमकी दे रहे हे कि घर से बाहर निकले या कहीं मिले तो जान से मार देंगे तथा रात रात में प्रार्थीया के घर पर पत्थर फेंक रहे है ओर मारने की धमकी दे रहे है।दिए गर ज्ञापन में मांग की गई है कि आरोपी गणों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।