logo

आंगनवाड़ी भवन हेतु आवंटित भूमि पर पट्टा धारियों द्वारा किया जा रहा कब्जा, कब्जा हटाने की मांग, सरपंच के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

नीमच। जिले की ग्राम पंचायत जमुनिया कला में आंगनबाड़ी हेतु आवंटित शासकीय भूमि पर पट्टा धरियो द्वारा कब्जा किया जा रहा है। जिसे हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को सरपंच विनोद जायसवाल के साथ ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पट्टाधारियों का कब्जा हटाने की मांग करते हुए आंगनवाड़ी भवन बनाने की मांग भी की है जिसको लेकर एक पत्र भी जिला कलेक्टर के नाम सौंपा गया है जिसमें बताया गया कि वर्ष 2023 में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी भवन निर्माण हेतु ग्राम पंचायत जमुनिया कला द्वारा भूमि आवंटित की गई है। उक्त भूमि पर आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए गांव के सभी लोग अपनी रोडिया हटाने को तैयार हैं लेकिन गांव के ही कालूदास पिता देवदास बैरागी ने सर्वे नंबर 21 पर कब्जा कर पक्का निर्माण कर रखा है जबकि वह जीरन तहसील के गांव अघोरी का निवासी है इसी प्रकार प्रकाश पिता जगदीश शर्मा,रेखा बाई पति राधेश्याम प्रजापत और लक्ष्मीबाई पति दिनेश सरगरा गांव मोया उक्त भूमि पर पंचायत से पट्टा होना बताकर भूमि पर कब्जा कर रहे है।जबकि पंचायत को उक्त पट्टो की जानकारी भी नही है।जब पंचायत द्वारा उन्हें रोका जा रहा है तो उनके द्वारा विवाद किया जा रहा है दिए गए ज्ञापन में सरपंच व ग्रामीणों ने मांग की है कि उपरोक्त मामले में पट्टा धारियों के पट्टो की जांच कर उनका कब्जा हटाया जाए और उक्त स्थान पर आंगनवाड़ी भवन का निर्माण शीघ्र किया जाए।

Top