logo

1 लाख 20 हजार का होम लोन, 75 हजार चुकाने के बाद क़िस्त हुई मिस तो मकान किया सील, अब समझौते के नाम पर मांगे जा रहे 1 लाख 70 हजार, न्याय को भटक रहा परिवार, सोपा ज्ञापन

नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बांसखेड़ा निवासी अंजू बालापति जितेंद्र कुमार जाति मेघवाल ने महिंद्रा हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से मकान बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार का लोन लिया जिसकी लगभग 75000 की क़िस्त  परिजनों द्वारा जाम की जा चुकी है परंतु कुछ किस्त मिस होने के कारण कंपनी द्वारा उपरोक्त लोगों का मकान सील कर दिया गया है और बाकी की राशि एक मुस्त मांगी जा रही है जिसे परिवार द्वारा जमा करने की व्यवस्था की गई है परंतु अब महिंद्रा हाउसिंग फाइनेंस कंपनी वाले  मामले में समझौते के नाम पर 1लाख 70 हजार और इससे बड़ा कर दो लाख रुपए तक की मांग कर रहे हैं जिसको लेकर पीड़ित परिवार बेघर हो चुका है और न्याय की मांग को लेकर दर-दर भटक रहा है मंगलवार को पीड़ित परिवार अंजू बालापति जितेंद्र कुमार जाति मेघवाल परिवार सहित कलेक्टर कार्यालय पहुंचा जहां मामले को लेकर कलेक्टर के समक्ष एक आवेदन प्रस्तुत किया गया है और न्याय की मांग की गई है दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से उसने गृह निर्माण के लिए 1 लाख 20 हजार का लोन लिया था जिसकी क़िस्त उसके द्वारा लगभग 75000 जमा करा दी जा चुकी है परंतु कुछ किस्त मिस हो जाने के कारण न्यायालय नीमच से डिग्री करवा कर मेरी अनुपस्थिति में मकान को सील कर दिया गया और अब वह मकान से बाहर है और परिवार सहित बरसात में इधर-उधर भटक रहा है कंपनी द्वारा राजीनामा के नाम पर 1 लाख 70 हजार और उससे बढ़कर 2 लाख तक की मांग की जा रही है दिए गए ज्ञापन में पीड़ित परिवार में बताया है कि वह कंपनी द्वारा मांगे जा रहे समझौते के 1 लाख 70 हाजर रुपए देने को तैयार है परंतु कंपनी मकान का ताला नहीं खोल रही है इस मामले में समझौता करवरकर न्याय प्रदान करते हुए मकान पुनः हमे सोपा जाए।

Top