नीमच। बीते दिनों नीमच कृषि उपज मंडी में हम्माल और व्यापारि के बीच विवाद हुआ था जिसमें एक हम्माल द्वारा तलवारबाजी भी की गई थी जिसके बाद व्यापारी संघ और मंडी प्रशासन द्वारा नए नियम के तहत सभी हम्मालों को मंडी को बाहर कर दिया गया और नियम बनाकर पुलिस वेरिफिकेशन एवं व्यापारी संघ की सहमति वाले हम्मालों को ही काम पर रखा गया है ऐसे में कई लाइसेंस धारी हम्माल मंडी से बाहर हो गए है और बेरोजगार है उनके समक्ष भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो रही है मामले को लेकर मंगलवार को मंडी के कुछ हम्माल परिवार सहित कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने लाइसेंस धारी डेढ़ सौ से अधिक हम्मालों को पुनः कम पर रखने की मांग की है दिए गए ज्ञापन में हम्मालों ने बताया कि वह कृषि उपज मंडी मैं हम्माली का कार्य लंबे समय से करते आ रहे हैं कृषि विपणन बोर्ड धारा 32 ए मंडी समितियां के लिए अप विधि अंतर्गत पंजीकृत हम्माल है कृषि व्यापारी संघ द्वारा उन्हें कामपर नहीं रखा जा रहा है और बाहर से गोदाम पर हम्माल बुलवाकर कार्य करवाया जा रहा है पिछले एक माह से कई हम्माल बेरोजगार है जिससे परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो रही है और आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो गई है कई बार कृषि उपज मंडी समिति के सचिव और व्यापारी संघ से मुलाकात की गई है परंतु अब तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि लाइसेंस धारी व्यवस्थित हटाए गए 180 हम्मलों को पुनः रोजगार पर रखा जाए।