नीमच। मप्र प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर अंतराज्यीय सीमाओं में संचालित परिवहन जांच चौकियों के संचालन को बंद किया कर दिया गया है।जिसके बाद प्रदेश सहित जिले के कई कर्मचारी बेरोजगार हो गए है जिसको लेकर बुधवार को नयागांव चेकपोस्ट से हटाए गए कर्मचारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा है जिसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर मंत्रालय परिवहन विभाग द्वारा अंतराज्यीय सीमाओं में संचालित परिवहन जांच चौकियों का संचालन दिनांक 30/06/2024 को मध्यरात्रि को पूर्णतः बन्द कर दिया गया है। जिसके साथ ही कम्पूटराईस तौल कांटों का संचालन भी बंद हो गया है। इस कारण चेक पोस्ट के समस्त कर्मचारी (कम्यूटर ऑपरेटर, हाउस किपिंग,आईटी इंजीनियर, इलेक्ट्रीशियन एवं स्टाफ) के समस्त कर्मचारी बेरोजगार हो गए है। जिससे समस्त कर्मचारियों पर अपने परिवार की पालन-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है।ज्ञापन में मांग की गई है कि इस पत्र की ओर गौर करते हुए कम से कम कम्प्यूटराईस तौल कांटों का संचालन पूर्व रूप से पुनः चालू किया जाए, जिससे की कार्यरत कर्मचारियों को रोजगार मिल सके।साथ ही चेतावनी दी गई कि शासन द्वारा तौल कांटो का संचालन पुनः प्रारंभ नहीं किया जाता है तो समस्त कर्मचारियों द्वारा नयागाँव चेकपोस्ट चितौड़गढ़ रतलाम मार्ग को बंद कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।