नीमच।शहर के नया बाजार मुख्य मार्ग पर बने नाले में गंदगी व कचरे का ढेर लगा हुआ है जिसको लेकर बुधवार को नया बाजार के दुकानदारों व रहवासियों में नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय रहवासियों द्वारा नगर पालिका के स्वास्थ्य सभापति को मौके पर बुलाया और अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। पिछले कई सालों से यहाँ के व्यवसायी व रहवासी मुख्य मार्ग पर बने नाले से परेशान हैं।वर्तमान में बारिश का समय चल रहा हैं और नया बाजार के मुख्य मार्ग पर बना नाला जाम हैं। जिससे नाले का पानी सड़क पर बघने लगाता हैंनया बाजार में स्थित दुकानदार अजय शर्मा ने यहाँ की समस्या बताते हुए कहा कि नया बाजार का मुख्य मार्ग महू रोड़ को जोड़ने वाला मार्ग हैं और यहाँ दिन भर आवागमन रहता है। वही सड़क पर बने नाले से यहाँ के रहवासी और दुकानदार परेशान हैं। नाले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।सफाई के अभाव के कारण नाला जाम हो गया हैं। उक्त नाले में टेलीफोन लाइन होने से यहाँ कचरा अटक जाता हैं, जिससे नाले का पानी आगे नहीं जा पाता और यही इकट्ठा हो जाता हैं।यहाँ के रहवासियों व दुकानदारों ने बताया कि कई बार नगर पालिका को अवगत करवा गया है परंतु हमारी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। नगर पालिका द्वारा इस नाले की सफाई नहीं की जाती है और बारिश के दिनों में नाले को साफ करने के लिए उसके ऊपर लगी लोहे की जाली खोल दी जाती हैं। जिससे खुला पड़ा नाला हादसों को न्यौता देता है। रहवासियों ने बताया कि तेज बारिश में नाले में जाम के कारण पूरे मार्ग पर पानी भर जाता हैं। और दुकानों व मकानों में नाली का पानी घुस जाता हैं। वही जाम नाले के कारण कई जहरीले जानवर भी आये दिन यहाँ निकलते हैं। क्षेत्र वासियों ने नगर पालिका को समस्या का निराकरण नही होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी हैं।साथ ही स्वच्छता अभियान पर सवाल खड़े करते हुवे कहा कि शहर के ऐसे ही हाल रहेंगे तो नीमच नम्बर वन कभी नही बन सकता। ओर स्वच्छता के दांवे खोखले नजर आ रहे हैं।उक्त विरोध के बाद मौके पर स्वास्थ्य सभापति धर्मेंद्र पुरोहित नपा के ओपी परमार, वार्ड नं.15 के पार्षद पति राकेश सोनकर पहुचे और रहवासियों को आश्वासन दिया गया। क्षेत्रवासियों द्वारा नगर पालिका से मांग की हैं कि जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण कर नाला चौड़ीकरण करें। और नाले की सफाई करवाई जाए। इस दौरान सुनील जायसवाल, भगवती जायसवाल, निर्मल नरेला, अजय शर्मा, गोपाल नायक, आकाश नागदा, मनोहर सेन, वीरेंद्र पाटीदार सहित अन्य व्यवसायी व रहवासी उपस्थित रहे।