logo

अतिक्रम की शिकायत पर नपा ने की कार्यवाही अतिक्रमण कर्ता का माकन किया ध्वस्त, शिकायत कर्ता के अतिक्रमण पर भी चला बुलडोजर, पीड़ितों ने सोपा ज्ञापन

नीमच। शहर के वार्ड नं 22 मूलचंद मार्ग स्थित चूड़ी गली कॉर्नर पर एक व्यक्ति द्वारा नपा की भूमि पर  अतिक्रमण कर कच्चा मकान बनाया गया था,जिसकी शिकायत पड़ोसी सलीम कुरैशी द्वारा नगर पालिका में की गई थी।उक्त शिकायत के निवारण में नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वसिष्ठ के निर्देश पर नपा अधिकारी, तहसील दार,पटवारी व पुलिस बल आज गुरुवार को जेसीबी सहित अन्य संसाधनो लेकर दल बल के साथ मौके पर पहुचे ओर मोके पर कार्यवाही को अंजाम देते हुवे नपा की भूमि पर अतिक्रम कर बनाए गए कच्चे मकान को ध्वस्त किया गया।वही मोके पर शिकायत कर्ता समिल कुरेशी का भी अतिक्रमण पाया गया जिसे भी नपा ने तोड़ा है।नपा की कार्रवाई के दौरान मौके पर सीएमओ महेन्द्र वशिष्ठ,तहसील दार संजय मालवीय,नपा के अधिकारी कर्मचारी व पुलिस बल मोजूद रहा।उक्त कार्यवाही से नाखुश अतिक्रमण कर्ता इकराम पिता अब्दुल सलाम निवासी वार्ड नं.22 परिवार व समाज जनों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुचे जहा उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर प्रीति संघवी को सोपा जिसमे पीड़ित इकराम पिता अब्दुल सलाम ने बताया गया कि वह नीमच शहर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है वर्ष 1960 के पूर्व से ही उसके पूर्वज उक्त स्थान वार्ड नं. 22 आरती पान के सामने कच्चा मकान बनाकर निवास कर रहे है वर्तमान मे वह ओर उसके बुढ़े मा बाप परिवार सहित उक्त स्थान पर कच्ची झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे है बुढ़े मा बाप लगभग 70 वर्ष की आयु के है और लक्वाग्रस्त होकर बिस्तर पर रहते है ऐसी दशा मे झुठी शिकायत के आधार पर बगेर किसी उचित जांच व नोटिस दिए बिना आज दिनांक 04/07/2024 को सुबह  नगर पालिका प्रशासन आया और बगेर किसी सूचना के बगेर समय दिए हमारा मकान तोड़ दिया।जिसमे  मां बाप व घर का जरूरी सामान खाने पीने के बर्तन व सामान निकालने तक नहीं दिया काफी मशक्कत के बाद मां बाप को बाहर निकाला गया।जबकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने यह आदेश दिया था कि किसी भी गरीब बीमार वृद्ध व्यक्ति को उसके मकान से बेदखल नहीं किया जावेगा ,उक्त आदेश के बावजूद भी नगर पालिका प्रशासन ने झूठी शिकायत के आधार पर हमारे घर को तोड़कर बरसात के मौसम में बूढ़े मां बाप व परिवार को खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया,बारिश के मौसम में हम कहां जावेगा कहा रहेगा कहा खाएगा पिएंगे ऐसी दशा में नगर पालिका प्रशासन पर उचित व वैधानिक कार्यवाही की जाए।ओर हमें आर्थिक सहायता प्रदान कर पुनः उक्त स्थान पर मकान बनाकर रहने की अनुमति दी जाए।वही मामले में समाज सेवी भूरा कुरैशी ने नफ्स इमो महिंद्रा वशिष्ठ पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने के आरोप लगाए हैं बड़ा पुरुषों ने बताया कि शहर में कई स्थानों पर अवैध अतिक्रमण हो रहा है और बिना अनुमति के निर्माण किया जा रहा है जिसकी कई शिकायत उसके द्वारा नगर पालिका में की गई है परंतु अब तक उसे और नगर पालिका द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाकर गरीबों पर कार्रवाई की जा रही है।

 

Top