logo

केवी विद्यालय से लापता नाबालिग बालिका को केंट पुलिस ने किया बरामद, घर से नाराज हो कर घर छोड़ कर गई थी बालिका, एसपी ने पुलिस टीम का किया सम्मान

नीमच। बीते दिनों केंद्रीय विद्यालय में पड़ने वाली बालिका के लापता होने के मामले में केंट पुलिस ने सफलता प्राप्त कर बालिका को बरामद किया है।मामले में एसपी अंकित जयसवाल ने घटना का खुलासा करते हुवे बताया कि दिनांक 03.07.2024 को सूचनाकर्ता जयमाला कणिक निवासी स्कीम न 34 नीमच थाना नीमच केंट द्वारा इस आशय की सूचना दी थी कि उसकी नाबालिग लडकी दिनांक 03.07.24 के 01.40 बजे से केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 01 नीमच से लापता हो गई है। जिस पर से पुलिस थाना नीमच केंट पर गुमशुदगी दर्ज कर अपराध क्रमांक 307/24 धारा 137(२) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध किया गया था।पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा बालिका के लापता होने की घटना को गंभीरता से लिया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन (भापूसे)थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक सौरभ शर्मा एवं सायबर सेल नीमच को लापता बालिका को दस्तयाब करने हेतु निर्देश दिये गयें। नगर पुलिस अधीक्षक नीमच, थाना प्रभारी नीमच केंट एवं सायबर सेल द्वारा लापता बालिका की पतारसी हेतु केन्द्रीय विद्यालय के आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज देखे गये। लापता बालिका के संबंध में पुलिस टीमों द्वारा जानकारी एकत्रित की गई साथ ही तकनीकी साक्ष्य सायबर सेल से एकत्र कर अनुसंधान में आये तथ्यों एवं तकनीकी जानकारियों के आधार पर नाबालिग बालिका का केन्द्रीय विद्यालय से रेल्वे स्टेंशन जाना, स्टेंशन से ट्रेन में बैठकर भरुच (गुजरात) तरफ जाने संबंधी जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीमों द्वारा लगातार भरूच जीआरपी पुलिस टीम से सम्पर्क स्थापित किया गया।जीआरपी पुलिस टीम द्वारा लापता बालिका को ट्रेन से सकुशल दस्तयाब किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है वही पुलिस अधिकारियों ने बालिका व माता पिता की काउंसलिंग भी की है।इस कार्यवाही में निरीक्षक सौरभ शर्मा थाना प्रभारी नीमच केंट,उनि शिशुपाल सिंह गौर,उनि शशिकला चौहान,प्रआर प्रदीप शिन्दें (सायबर सेल ).प्र.आर श्रीपाल सिंह, प्रआर विशाल नागर, प्रआर आजाद सिंह,प्रआर आदित्य गौड़ (सायबर सेल) आर. राजेश चौधरी, आर. गणेश, आर. राहुल सोलंकी, आरक्षक कुलदीप सिंह (सायबर सेल). आरक्षक लखन (सायबर सेल) का सराहनीय योगदान रहा।जिसपर एसपी अंकित जायसवाल ने पूरी पुलिस टीम का प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया।

 

 

Top