नीमच। सि डब्लू एस एन दिव्यांग छात्रावास शुरू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को दिव्यांग बच्चों सहित उनके अभिभावक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहा उन्होंने कलेक्टर दिनेश जैन के समक्ष एक आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कि सि डब्लू एस एन दिव्यांग छात्रावास अभी तक शुरू नहीं किया गया है जबकि सभी शा.वि.18 जून से शुरू हो गये है।ओर 1 जुलाई में प्रदेश में सभी दिव्यांग छात्रावास शुरू किए जा चुके है किन्तु नीमच का सि डब्लू एस एन दिव्यांग छात्रावास आज तक बंद है जिसको लेकर दिव्यांग बच्चे व अभिभावक इधर उधर भटक रहे है। पूर्व में रामपुरा की नवजीवन संस्था द्वारा सी डब्लू एस एन दिव्यांग छात्रावास का संचालन व्यवस्थित रूप से किया जा रहा था।किंतु अब उक्त छात्रावास का संचालन किसी भी संस्था द्वारा नहीं किया जा रहा है।जिसके कारण सि डब्लू एस एन दिव्यांग छात्रावास छात्रावास अभी तक बंद है।जिससे हमारे बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है।दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि सि डब्लू एस एन दिव्यांग छात्रावास का संचालन पुनः प्रारम्भ किया जाए ताकि हमारे बच्चे छात्रावास में रहकर शिक्षा प्राप्त कर सके।