logo

 व्यापारी प्रतिनिधि मंडल की कलेक्टर के साथ बैठक संपन्न,मंगल वार से धनिया,कलौंजी ओर अजवाइन की नीलामी में भाग लेंगे व्यापारी,

नीमच। खाद्य विभाग की बेवजह कार्रवाई से नाखुश धनिया अजवाइन और कलौंजी के व्यापारियों ने आज मंडी में नीलामी में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया था और उसी को लेकर देर शाम व्यापारी प्रतिनिधि मंडल की कलेक्टर मयंक अग्रवाल के साथ एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें व्यापारियों ने अपनी समस्या रखी और कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि खाद्य विभाग द्वारा उन पर बेवजह की कोई भी कार्यवाही नहीं की जाएगी। कलेक्टर के आश्वासन के बाद मंडी व्यापारियों ने मंगलवार से धनिया अजवाइन और कलौंजी की मंडी प्रारंभ कर नीलामी में भाग लेने का निर्णय लिया। उपरोक्त मामले में व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि धनिया अजवाइन और कलौंजी के व्यापारियों ने कलेक्टर की बैठक में कुछ मुद्दे रखे और मुख्य बिंदुओं पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने आश्वासन दिया है कि बेवजह सैंपल ओर जप्ती की कार्यवाही नहीं की जाएगी परमिशन लिमिट में फेबिकेशन के लिए प्रशासन किसी को रोकेगा नहीं, फेबिकेशन प्रक्रिया पूरे देश में चलती है और इससे किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचता दूसरा मुद्दा मंडी में सभी प्रकार का माल आता है उसे साफ कर व्यापारियों द्वारा बेचा जाएगा नेचुरल माल की सेम्पलिंग नहीं होती है और यदि होती भी है तो जानबूझकर किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं किया जाएगा इसके अतिरिक्त खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा के स्थान पर अन्य अधिकारी की मांग व्यापारियों द्वारा की गई है ताकि हमेशा की नाराजगी व्यापारियों और खाद्य अधिकारि के बीच की खत्म हो जाए जिस पर कलेक्टर ने विचार कर निर्णय लेने की बात कही है व्यापारियों की सभी बातों पर कलेक्टर सहमत है और उसी को लेकर मंगलवार से अजवाइन धनिया और कलौंजी की मंडी प्रारंभ की जाएगी। जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने उक्त मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सैंपलिंग की कार्रवाई के साथ जो जब्ती होती है उससे व्यापारियों को काफी दिक्कत होती है क्योंकि जांच रिपोर्ट काफी देरी से आती है उस पर निर्णय लिया गया है कि संदिग्ध अवस्था में पाए जाने वाले माल पर ही जब्ती की कार्यवाही की जाएवी वही मिथ्या छाप मामले को लेकर भी कुछ शिकायतें थी उसके अतिरिक्त खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा को लेकर भी मामला उठा था परंतु 3 से 4 माह पूर्व कार्य विभाजन कर खाद्य विभाग में एक और अधिकारी यशवंत शर्मा को नियुक्त किया गया है संजीव मिश्रा का कार्यक्षेत्र मनासा में किया गया है।

 

Top