नीमच। स्वास्थ्य विभाग नीमच के तत्वाधान में गुरुवार को स्थानीय रेडक्रास भवन परिसर में प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक वृद्धजन के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच एवं परामर्श व निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ मनीष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की योजना के अंतर्गत प्रत्येक 2 माह में राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य निवारण शिविर का आयोजन किया जाता है इस शिविर में वृद्धजनों से जुड़ी विभिन्न बीमारियों की जांच परामर्श एवं दवाइयों का निशुल्क वितरण किया जाता है आज के शिविर में 50 से अधिक वृद्ध जनों ने पंजीयन करवाया था जिनके ब्लड प्रेशर शुगर नेत्र परीक्षण मानसिक रोग नाक कान गला सहित अन्य बीमारियों का उपचार चिकित्सकों द्वारा किया गया।