logo

आगामी त्योहारों के मद्दे नजर पुलिस की बलवा ड्रिल सम्पन्न

नीमच। आगामी त्योहारों के मद्देनजर आज बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन पर सुबह पुलिस टीम द्वारा बलवा ड्रिल का प्रदर्शन किया गया।आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों के दौरान यदि कोई विवाद की स्थिति बनती है तो पुलिस कैसे दंगाइयों को नियंत्रित करे उसके लिए यह प्रदर्शन किया गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि आगामी दिनों में आने वाले त्योहार को लेकर समय-समय पर पुलिस को तैयार किया जाता है उसी को लेकर आज बलवा ड्रिल का आयोजन यहां किया गया है जिसमें बलवा को कैसे नियंत्रित किया जाए उसको लेकर प्रशिक्षण दिया गया है बल प्रयोग और लाठी का प्रयोग कैसे किया जाए उसका भी प्रशिक्षण यहां दिया गया है।इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

Top