नीमच(माधवीराजे)।नगरपालिका परिषद द्वारा नीमच शहर सीमा में मृत पशुओं को उठाने का ठेका देने हेतु टेंडर जारी किया गया है मृत पशुओं को उठाकर नीमच के रामनगर-चीताखेड़ा में पशुओं का निस्तारण किया जाता है ठेकेदार द्वारा मत पशुओं का चमड़ा,हड्डी, सिंग आदि प्राप्त करता है।नगरपालिका द्वारा पूर्व में भी मृत पशुओं का ठेका दिया जाता रहा लेकिन ठेकेदार द्वारा नाम बदल बदल कर ठेका ले लेते हैं और ठेके की राशि को अदा नहीं करते है जिससे कि नगरपालिका की राजस्व में हानि हुई है।नगरपालिका द्वारा वसूली के लिए कोई वैधानिक कार्रवाई भी नहीं की गई है।सन 2017 के बाद नगरपालिका द्वारा अपने अधीनस्थ में लेकर मृत पशुओं को उठाने लगी जिसमें अधिकारियों की मिलीभगत से मृत पशुओं का अवशेष व चमड़ा,हड्डी,माँस अवेध व्यापार गुपचुप तरीके से होता रहा है।अभी विगत दिनों सामाजिक संगठनों द्वारा अवैध कार्य का विरोध हुआ तो नगरपालिका पुनः ठेका प्रक्रिया का टेंडर जारी किया गया है।श्री कुरैशी ने कहा है कि मृत पशुओं का ठेका उक्त ठेकेदार नाम बदलकर ठेका लेने का प्रयास करेंगे तथा वहां फिर अनेतिक कार्य करेंगे श्री कुरैशी ने कहा है कि एक तरफ तो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री गायों के अंतिम संस्कार करने की कह रहे है वहीं दूसरी और नगरपालिका मृत पशुओं का ठेका देकर इसकी आड़ में अवैध कारोबार करने वालों के हाथ में देने का प्रयास कर रही है।कुरैशी ने नगरपालिकाओं से मांग की है कि मृत पशुओं का निस्तारण करना है तो मैकेनिक तरीके से कारकस प्लांट लगाकर किया जाए जिससे कि मृत पशुओं का निस्तारण करने से बदबू नहीं फेलेगी तथा पर्यावरण का भी नुकसान नहीं होगा।